राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर की पाठक-मंच योजना के अन्तर्गत 13 अगस्त, 2011, शनिवार को सूचना केन्द्र, चूरू में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी अकादमी द्वारा ही प्रकाशित एवं मदन शर्मा द्वारा संपादित नाटक-संग्रह ‘रंग छवियां’ पर केन्द्रित थी। वरिष्ठ साहित्यकार बैजनाथ पंवार की अध्यक्षता तथा साहित्यकार भंवरसिंह सामौर के मुख्य आतिथ्य में प्रो. उम्मेद गोठवाल व डॉ. कृष्णा जाखड़ ने पत्रवाचन किया। स्वागत संस्थान सचिव कमल शर्मा व आभार संस्थान अध्यक्ष दुलाराम सहारण ने किया। संचालन युवा साहित्यकार कुमार अजय ने किया।
समीक्ष्य कृति
चित्र—छवियां :
उम्मेद गोठवाल
डॉ. कृष्णा जाखड़
समाचार पत्रों की नजर में :-