मुख्य अतिथि : श्रीमती नासिरा शर्मा, साहित्यकार, नई दिल्ली
अध्यक्ष : डॉ. घासीराम वर्मा, शिक्षाविद, झुंझुनू
विशिष्ट अतिथि : डॉ. दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, आलोचक, जयपुर
प्रधान वक्ता : गिरिराज किराडू, साहित्यकार, बीकानेर
सम्मान्य : श्री हेमंत शेष, जयपुर (पुस्तक ‘जगह जैसी जगह’)
सम्मान्य साहित्यकार का सम्मान :
पुरस्कार अर्पण :-
समारोह केन्द्रित स्मारिका ‘प्रयास-5′ का विमोचन :-
समाचार पत्रों की नजर में समारोह :-
डॉ. घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार वितरण समारोह 28 अगस्त, 2010 को सूचना केन्द्र, चूरू (राजस्थान) में आयोज्य :


28 दिसम्बर, 1952 को जयपुर में जन्में हेमंत शेष हिन्दी साहित्य में काफी दखल रखते हैं। उनकी अब तक बीस से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हैं। जिनमें ‘जारी इतिहास के विरूद्ध’, ‘घर बाहर’, ‘वृक्षों के स्वप्न’, ‘नींद में मोहनजोदड़ो’, ‘अशुद्ध सारंग’, ‘कष्ट के लिए क्षमा’, ‘रंग अगर रंग है’, ‘कृपया अन्यथा न लें’, ‘आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी’, ‘बहुत कुछ जैसा कुछ नहीं’ व ‘प्रपंच सार सुबोधिनी’ काव्य कृतियां शामिल हैं।
श्री हेमंत शेष चित्रकला एवं फोटोग्राफी में काफी दक्षता रखते हैं। उनकी अनेक प्रदर्शनी इसके संबंध में लग चुकी हैं। श्री शेष ‘कला प्रयोजन’ नामक पत्रिका का संपादन भी कर रहे हैं। ———
डॉ. घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार-2010 हेतु संस्तुति आमंत्रित
राजस्थान के हिंदी रचनाकार की वर्ष 2005-2009 के मध्य प्रकाशित किसी एक कृति को दिया जाएगा पुरस्कार
सिर्फ नाम 30 जून, 2010 तक हमें मेल करें
—-
2008 में डॉ. सत्यनारायण कृति ‘सितम्बर में रात’ के लिए तथा 2009 में मनीषा कुलश्रेष्ठ कृति ‘कठपुतलियां’ के लिए सम्मानित