राजस्थान के चूरू मूल के श्याम सुंदर गोइन्का साहित्यकार, व्यवसायी और समाजसेवी हैं। कमला गोइन्का फाउण्डेशन, मुम्बई के प्रबंध न्यासी हैं। आपने दसाधिक पुस्तक लिखी हैं और दसाधिक संस्थाओं को संचालित कर रहे हैं। चूरू के टाउन हॉल, सीनियर स्कूल इन्हीं की देन हैं।
प्रयास संस्थान, चूरू को भवन हेतु भूमि क्रय निमित्त श्री श्याम सुंदर गोइन्का ने 2,00,000 अखरे दो लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया।