श्री रामप्रसाद सराफ
21 जनवरी, 1949 को चूरू में श्री हरिप्रसाद जी सराफ और श्रीमती लक्ष्मी देवी सराफ के यहां जन्में श्री रामप्रसाद सर्राफ ने राजकीय लोहिया कॉलेज, चूरू से ही अपनी शिक्षा पूरी की। आप इस दौरान छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे। आपकी सामाजिक, साहित्यिक और शैक्षणिक कार्यों में सदैव से ही रुचि रही है। अतिन्द्रा कंस्ट्रंक्शन कंपनी के आप डायरेक्टर हैं तथा कोलकाता प्रवासी हैं। आपके सुपुत्र श्री भास्कर सराफ भी सामाजिक रुझान के साथ—साथ व्यापार में आपके सहभागीदार हैं।
प्रयास संस्थान को आपने भूमि क्रय हेतु 2,51,000/— अखरे दो लाख इक्कावन हजार रुपये प्रदान किए हैं।
साथ ही आपने संस्थान की तिमाही राजस्थानी पत्रिका ‘लीलटांस’ के प्रकाशन हेतु भी आंशिक आर्थिक सहयोग किया।
श्री रामप्रसाद के बंधु श्री राजेंद्र प्रसाद प्रयास संस्थान के सचिव व अध्यक्ष को चैक देते हुए।
श्री रामप्रसाद सराफ का प्रयास संस्थान द्वारा अभिनंदन।