श्री नरेन्द्र कुमार धानुका
फतेहपुर शेखावाटी के मूल निवासी और कोलकाता प्रवासी श्री नरेन्द्र कुमार धानुका साहित्यिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्कारों वाले सक्रिय व्यक्ति हैं। आप धानुका सेवा ट्रस्ट के माध्यम से निरंतर सक्रिय हैंं। कोलकाता और फतेहपुर शेखावाटी में साहित्यिक आयोजनों को मूर्त रूप देते रहे हैं।
प्रयास संस्थान की आंतरिक व्यवस्था हेतु आपने 11,000 रुपये अखरे ग्यारह हजार रुपये दिए।
प्रयास संस्थान को समय—समय पर आपसे विज्ञापन मिलते रहे हैं। साथ ही प्रयास संस्थान द्वारा आयोजित राजस्थानी कहानी प्रतियोगिता में शामिल उल्लेखनीय कहानी पुस्तक ‘बात न बीती’ का प्रकाशन सहयोग भी आपसे मिला।