सृजन से साक्षात्कार कार्यक्रम
राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर और प्रयास संस्थान के संयुक्ततत्वावधान में 24 जुलाई, 2010 को चूरू के नगरश्री सभागार में ‘सृजन सेसाक्षात्कार’ (लेखक से मिलिए) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम रूपरेखा-
सम्मान्य कवि : श्री महेन्द्र नेह, कोटा
अध्यक्ष :
श्री प्रदीप शर्मा, साहित्यकार एवं अध्यक्ष-हिंदी साहित्य संसद, चूरू
मुख्य अतिथि :
श्री भंवरसिंह सामौर, साहित्यकार एवं पूर्व प्राचार्य-राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू
विशिष्ट अतिथि :
श्री सोहनसिंह दुलार, शिक्षाविद एवं निदेशक, चूरू बालिका महाविद्यालय, चूरू
श्री प्रदीप शर्मा, साहित्यकार एवं अध्यक्ष-हिंदी साहित्य संसद, चूरू
मुख्य अतिथि :
श्री भंवरसिंह सामौर, साहित्यकार एवं पूर्व प्राचार्य-राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू
विशिष्ट अतिथि :
श्री सोहनसिंह दुलार, शिक्षाविद एवं निदेशक, चूरू बालिका महाविद्यालय, चूरू
स्वागत भाषण देते हुए वयोवृद्ध साहित्यकार श्री बैजनाथ पंवार-
कवि श्री महेन्द्र नेह का परिचय देते कवि एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी कुमार अजय-
अनवरत (श्री महेन्द्र नेह पर केद्रिंत फोल्डर) का विमोचन-
रचनाएं प्रस्तुत करते हुए कवि श्री महेन्द्र नेह-
कवि श्री महेन्द्र नेह का सम्मान-
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री सोहनसिंह दुलार-
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भंवरसिंह सामौर-
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री प्रदीप शर्मा-
धन्यवाद भाषण संस्थान अध्यक्ष दुलाराम सहारण द्वारा-
कार्यक्रम समाचार पत्रों की नजर में-