वर्ष 2014 के लिए यह पुरस्कार जयपुर के श्री भगवान अटलानी के एकांकी संग्रह ‘सपनों की सौग़ात’ दिया जाएगा। प्रयास संस्थान, चूरू द्वारा राजस्थान के हिन्दी लेखन को समर्पित इस वार्षिक पुरस्कार में 5100 रुपये नगद, शॉल, श्रीफल एवं मानपत्र प्रदान किया जाता है। पुरस्कार समारोह आगामी सितम्बर माह में चूरू जिला मुख्यालय पर होगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 2008 में डॉ. सत्यनारायण को ‘सितम्बर में रात’, 2009 में मनीषा कुलश्रेष्ठ को ‘कठपुतलियां’, 2010 में हेमंत शेष को ‘जगह जैसी जगह’, 2011 में रत्नकुमार सांभरिया को ‘खेत तथा अन्य कहानियां’, 2012 में कमर मेवाड़ी को ‘जिजीविषा और अन्य कहानियां’ तथा 2013 में पल्लव को ‘कहानी का लोकतंत्र’ के लिए यह पुरस्कार दिया जा चुका है।
—————————-
—————————-
डॉ. घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार—2014 कार्यक्रम
आयोजन समाचार पत्रों में—
आयोजन छविचित्रों में—
विद्यास्वरूपा सरस्वती पूजा—
देवस्वरूपा अतिथि स्वागत—
सम्मानित मंच—
बाएं से दाएं— श्री विष्णु नागर, प्रो. श्योराज सिंह बेचैन, डॉ. घासीराम वर्मा, डॉ. जुगलकिशोर काबरा, श्री भगवान अटलानी
——–
स्वागत — दुलाराम सहारण, अध्यक्ष, प्रयास संस्थान
साहित्याकार और कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. श्योराजसिंह बेचैन का वक्तव्य—
पुरस्कार—
विमोचन : आयोजन केंद्रित अंक ‘प्रयास’ 9
विमोचन : आयोजन केंद्रित अंक ‘प्रयास’ 10
साहित्यकार और कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. श्रीगोपाल काबरा का वक्तव्य—
साहित्यकार—पत्रकार और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विष्णु नागर का वक्तव्य—
सहयोगी सम्मान
पुरस्कृत साहित्यकार श्री भगवान अटलानी का प्रत्युत्तर—
अतिथि सम्मान—
शिक्षाविद डॉ. घासीराम वर्मा का सम्मान—
साहित्य—उपहार :
डॉ. घासीराम वर्मा का अध्यक्षीय वक्तव्य—
संचालन—आभार : कमल शर्मा, सचिव, प्रयास संस्थान