डॉ. घासीराम वर्मा
वर्ष 2011 के घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार हेतु जयपुर निवासी साहित्यकार श्री रत्नकुमार सांभरिया के कहानी संग्रह ‘खेत तथा अन्य कहानियां’ का चयन किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें सितम्बर, 2011 में आयोज्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।
श्री रत्नकुमार सांभरिया
प्रकाशक : आधार प्रकाशन, पंचकूला (हरियाणा)
कार्यक्रम कैमरे की जद में –
सरस्वती वंदना : सुरेन्द्र पारीक रोहित (सुनने हेतु यहां क्लिक करें)
संस्थान संरक्षक श्री भंवरसिंह सामौर का स्वागत भाषण सुनने हेतु यहां क्लिक करें
सम्मानित साहित्यकार श्री रत्नकुमार सांभरिया को सुनने हेतु यहां क्लिक करें
मुख्य वक्ता श्री गंगासहाय मीणा को सुनने हेतु यहां क्लिक करें
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री अजय जी नावरिया को सुनने हेतु यहां क्लिक करें
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजीव जी को सुनने हेतु यहां क्लिक करें
कार्यक्रम समाचार पत्रों की नजर में-
|