प्रयास संस्थान, चूरू (राजस्थान) के साहित्यिक आयोजनों के क्रम में जयपुर निवासी साहित्यकार श्रीमती सावित्री चौधरी ने अपनी पेंशन राशि को जोड़कर 2,00,000 अक्षरे दो लाख रुपये की फिक्स डिपोजिट हेतु प्रदान किए।
इस राशि के ब्याज से प्रयास संस्थान सालाना सावित्री चौधरी और उनके पति श्री खूमसिंह के नाम से ‘सावित्री चौधरी खूमसिंह साहित्य पुरस्कार’ का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन राजस्थानी साहित्य के सम्मान के पुनीत उद्देश्य के साथ है।
वहीं आपने प्रयास संस्थान की भूमि क्रय भुगतान हेत राशि 1,50,000 अखरे एक लाख पचास हजार रुपये प्रदान किए हैं।
–